द्वारका पुलिस की हैरान कर देने वाली अनोखी तफ्शीस !

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार को खबरें आम बात हो गई है. मगर ऐसे किसी मामले में शिकायत करने वाले और उसके मददगार पर की गई कार्रवाई का शायद यह पहला मामला होगा. मामला इतना दिलचस्प है कि हर कोई द्वारका पुलिस की कार्रवाई से हैरान है. सूत्रों के अनुसार मामला जिला के डाबरी थाने से जुड़ा है. यह तैनात थानाध्यक्ष अपने ने एक सहायक पुलिस आयुक्त की नाजायज मांगो और कार्यशैली की पूरी कहानी के साथ एक शिकायत तैयार कर डाली. मगर समस्या यह थी कि शिकायत आला अफसरों तक पहुंचाए कैसे ? इसके बाद उन्होंने जो तरीका अपनाया वह अफसरों को इतना नागवार लगा कि शिकायत करने वाले थानाध्यक्ष को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया.
यह है पूरा किस्सा 
जानकारी के अनुसार द्वारका जिला के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में जिला में तैनात एक सहायक आयुक्त के खिलाफ शिकायत पहुंची थी. जिसमे उसके कामकाज और भ्रष्टाचार से जुडी बातें बेहद बारीकी से लिखी हुई थी. शिकायत पढ़कर आला अफसरों को समझ आ गया कि इसके पीछे निश्चित तौर पर महकमे का ही कोई आदमी है. बस फिर क्या था शिकायत पर कार्रवाई की जगह इसे करने वाले की तलाश का फैसला किया गया. सूत्रों की मानें तो इसके लिए स्पेशल स्टाफ सहित अन्य कर्मियों को भी तुरंत काम पर लगा दिया गया.
डाक घर से हुई शुरुआत 
बताया जाता है  कि शिकायतकर्ता का पता लगाने के लिए शुरू जाँच में शिकायत  लिफाफे पर लगी डाकघर की मुहर और पोस्ट के समय को देखा गया. जिसके बाद डाकघर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्ट के समय की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान करके उसके वाहन का नंबर ढूंढ लिया गया. जिसके बाद टीम शिकायत पोस्ट करने वाले तक पहुँच गई. पुलिसिया अंदाज  पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने बता दिया कि शिकायती खत उसे डाबरी थाने के  चिट्ठा मुंशी ने दिया था. चिट्ठा मुंशी ने अफसरों  के गरम मिजाज को पहचानते हुए तुरंत ही बता दिया कि खत उसे थानाध्यक्ष ने पोस्ट कराने के लिए दिया था.
चिट्ठा मुंशी को किया निलंबित 
पूरे मामले की हकीकत साफ होने के बाद मामले में लगे आरोपों की जांच के बजाए आरोप लगाने वाला थानाध्यक्ष अफसरों का पहला शिकार बन गया. सूत्रों के अनुसार महकमे में चल रहे गोरखधंधे की शिकायत करने वाले थानाध्यक्ष को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया. इतना ही नहीं थानाध्यक्ष के हुकुम का पालन करने वाले चिट्ठा मुंशी को तो निलंबित ही कर दिया गया.
आरोपी ACP पर कोई कार्रवाई नहीं!
जिस तत्परता से द्वारका पुलिस ने भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले की पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई की है , उस तरह आरोपी सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में जब जिला पुलिस उपायुक्त का काम देख रहे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने इस घटनाक्रम का खंडन या पुष्टि करने की जगह यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी जुटाकर ही कुछ बता पाएंगे.
Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version