Delhi: राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में थार गाड़ी ने कहर मचाया है। रविवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर तालकटोरा स्टेडियम के सामने हुई।
टक्कर इतनी तेज थी कि थार के उड़े परखच्चे
बताया जाता है कि जिस शख्स की मौत हुई है वह सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद थार का अगला पहिया बाहर निकल गया। हालांकि इतनी तेज टक्कर के बाद भी थार पलटी नहीं। नहीं तो थार चला रहे शख्स की जान भी जा सकती थी।
पूछताछ में मिली जानकारी
चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी तेज थी कि थार की आगे की पहिया निकल गई. फिलहाल थार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही थार भी जब्त कर ली गई है. थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की रही है. आरोपी थार ड्राइवर 26 साल का युवक है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने दोस्त की थार ली थी. पूछताछ में उसने बताया है कि उसकी आंख लग गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें:-
US: अमेरिका में तूफान, एक महिला की मौत, जेल से भागे सैकड़ों कैदी