दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में AQI 400 के पार, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.

आम जनजीवन पर पड़ रहा असर

केंद्रीय एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आईएमडी के स्टेशनों से जारी आंकड़ों के मुताबिक कई स्थानों पर एक्यूआई 350 से ऊपर है. वहीं, कुछ इलाकों में यह 400 के पार पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है. दिल्ली की बात करें तो आनंद विहार में एक्यूआई 418, विवेक विहार में 412, वजीरपुर में 403, रोहिणी में 397, अशोक विहार में 392, चांदनी चौक में 387, आरके पुरम में 383, सिरीफोर्ट में 382 और बवाना में 380 दर्ज किया गया. इसके अलावा, डीटीयू दिल्ली में एक्यूआई 378, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 361, श्री अरबिंदो मार्ग में 318 और सीआरआरआई मथुरा रोड पर 324 रिकॉर्ड किया गया. अधिकांश इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है.

गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक

गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक हैं. वसुंधरा इलाके में एक्यूआई 401, संजय नगर में 332, इंदिरापुरम में 324 और लोनी में 311 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में सेक्टर-1 का एक्यूआई 410, सेक्टर-125 में 373, सेक्टर-116 में 364 और सेक्टर-62 में 334 रिकॉर्ड किया गया. इन आंकड़ों से साफ है कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है. प्रदूषण के साथ-साथ मौसम ने भी परेशानी बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में सुबह और शाम घना से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है. 18 से 20 दिसंबर तक तापमान अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी दर्ज की जा रही है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर सख्त कदम उठाने के निर्देश

इसी को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग से जारी अलर्ट और रोड सेफ्टी प्रबंधन कमेटी के निर्देशों के अनुसार यदि दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहती है तो एक्सप्रेसवे पर वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसी स्थिति में वाहनों को फैसिलिटी सेंटर पर रोक दिया जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवाएं या बारिश नहीं होती, तब तक प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क का उपयोग करने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- यूपी में घने कोहरे का रेड़ अलर्ट, बर्फिली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 16 राज्यों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

More Articles Like This

Exit mobile version