Filmfare Awards पंजाबी में पहुंचे भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय, नीरू बाजवा को दिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Filmfare Awards Punjabi 2025: मोहाली का पीसीए स्टेडियम आज रोशनी और सितारों की चमक से जगमगा उठा, जब यहां पंजाबी सिनेमा के सबसे भव्य उत्सव, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पंजाबी 2025 का आयोजन हुआ. यह सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं था, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक समृद्धि का सबसे बड़ा जश्न था. इस ऐतिहासिक शाम में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय (CMD Upendra Rai) भी पहुंचे. उन्होंने  नीरू बाजवा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया. इस मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
मोहाली के प्रतिष्ठित पीसीए स्टेडियम में 23 अगस्त 2025 की शाम देखने लायक थी. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पंजाबी 2025 (Filmfare Awards Punjabi 2025) की रौनक ने सभी का मन मोह लिया. इसमें शिरकत करने के लिए भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय पहुंचे. हनी सिंह, शहनाज़ गिल, सतिंदर सरताज और जैकलीन फर्नांडिस जैसे बड़े कलाकारों ने समां बांध दिया. इस आयोजन में करीब 30 हजार दर्शक भी शामिल हुए.

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

  • हनी सिंह, नीरू बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, मनीष पॉल और सौंदर्या शर्मा जैसे बड़े सितारों ने परफॉर्म किया.
  • Xylo Bands का प्रयोग, जो तालियों और संगीत की लय पर चमकते हैं और पूरे स्टेडियम को रोशनी से भर देते हैं.
  • भारत में पहली बार एक ही आयोजन में सबसे अधिक संख्या में स्पीकर्स लगाए गए.

आयोजन के पीछे टीम की कड़ी मेहनत

फोर्स ऑफ टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि पंजाब और पंजाबी कलाकारों के लिए यह क्षण ऐतिहासिक है. हमने इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव महसूस किया है. इसके लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. इस तरह के आयोजन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा.

किसे किया गया सम्मानित?

  • सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला का पुरस्कार प्रांजल दहिया को ‘रोज रोजी ते गुलाब’ के लिए मिला
  • सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरुष का पुरस्कार विशाल बरार को ‘रोडे कॉलेज’ के लिए मिला
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) का पुरस्कार सतिंदर सरताज को ‘भुलिये कीव’ (शायर) के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार बलदेव गिल और अमर हुंदल को ‘बीबी रजनी’ के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि संगीत का पुरस्कार दीपेश वर्मा को ‘बीबी रजनी’ के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुरस्कार बलदेव गिल को ‘बीबी रजनी’ के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम का पुरस्कार शायर (बीट मिनिस्टर, गैगज़ म्यूज़िक, गुरमोह) के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मनीष मोरे को ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिज़ाइन का पुरस्कार परीक्षित लालवानी और कुणाल मेहता को ‘वार्निंग 2’ के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन का पुरस्कार विजय दुलगुच को ‘बीबी रजनी’ के लिए मिला’
  • सर्वश्रेष्ठ एक्शन का पुरस्कार सिराज सईद को ‘वार्निंग 2’ के लिए मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार तुषार कालिया को ‘लहंगा’ (जट्ट एंड जूलियट 3) के लिए मिला.

मील का पत्थर साबित होगा Filmfare Awards Punjabi 2025

आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि पंजाबी सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पंजाबी 2025 सिर्फ कलाकारों को सम्मानित करने का मंच नहीं था, बल्कि यह पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने का एक सफल प्रयास था. इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय का शामिल होना बताता है कि ऐसे आयोजन पंजाबी कला, मनोरंजन और संस्कृति को एक नए मुकाम तक पहुंचाया जा सकते हैं. यह शो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.
Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This