PM मोदी आज लॉन्च करेंगे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और किराया

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

First Sleeper Vande Bharat: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने को तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. फिलहाल, यह ट्रेन मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है.

यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी, जो लंबी दूरी की यात्रा को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी. कम किराए में फ्लाइट जैसा अनुभव देने वाली यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह पूरी तरह एसी ट्रेन लग्जरी बर्थ, हाई-स्पीड वाई-फाई, सीसीटीवी, ऑटोमैटिक डोर और फायर सेफ्टी जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट

यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच 970 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह पूर्वी भारत की व्यस्त रूट पर चलेगी, जो पश्चिम बंगाल के सात जिलों और असम के दो जिलों से गुजरेगी. बता दें कि ट्रेन नंबर 27575 हावड़ा से कामाख्या और 27576 कामाख्या से हावड़ा तक चलेगी, जो यात्रा समय को 2.5-3 घंटे कम कर देगी.

ट्रेन का विस्तृत समय और ठहराव विवरण

स्टेशन आगमन प्रस्थान
मालदा टाउन 01:00 PM
अलुआबाड़ी रोड जंक्शन 03:00 PM 03:05 PM
न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 03:45 PM 03:55 PM
जलपाईगुड़ी रोड 04:30 PM 04:35 PM
न्यू कूचबिहार 05:45 PM 05:50 PM
न्यू अलीपुरद्वार 06:05 PM 06:10 PM
न्यू बोंगईगांव जंक्शन 07:40 PM 07:45 PM
रंगिया जंक्शन 09:10 PM 09:15 PM
कामाख्या जंक्शन 10:45 PM

180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, रूट की सुरक्षा और पटरियों की क्षमता के अनुसार इसे 130-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा, जो इसे इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बनाएगा.

नो वीआईपी कल्चर, नो आरएसी, नो वेटिंग

इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका नो वीआईपी नियम है. ट्रेन में RAC या वेटिंग लिस्ट का कोई प्रावधान नहीं है. केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास कंफर्म टिकट होगा. यह यात्रियों को एक प्रीमियम और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किया गया है.

इसे भी पढें:- कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Latest News

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $687 अरब पहुंचा, गोल्ड रिजर्व में बड़ी बढ़त

India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 392 मिलियन डॉलर की बढ़त...

More Articles Like This

Exit mobile version