पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM Modi समेत कई नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने किया सादर नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है.”

जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अटल जी को याद करते हुए एक्स पर लिखा, “असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. श्रद्धेय अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. भाजपा की स्थापना से लेकर सशक्त भारत के निर्माण के लिए वे अजीवन संकल्पित रहे. जनसेवा और राष्ट्रोत्थान के उनके विचार एवं कार्य कोटिश: भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय हैं.”

अमित शाह ने अर्पित की श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मूल्य-आधारित राजनीति को आगे बढ़ाते हुए विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी. अटल जी ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने सिद्धांतों और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया, भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ी. उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध में दुश्मनों को करारा जवाब दिया. अटल जी अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से हम सभी को राष्ट्रसेवा के मार्ग पर प्रेरित करते रहेंगे. श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं.”

राजनाथ सिंह ने योगदान को किया याद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary) लिखा, “मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. उन्होंने अपना पूरा जीवन एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प के साथ समर्पित किया. राष्ट्र उनके इस अभूतपूर्व योगदान को सदैव याद रखेगा.”

ये भी पढ़ें- Janmashtami का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM Modi ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

Latest News

Mumbai Landslide: मुंबई में बारिश का कहर, देर रात हुए लैंडस्लाइड में 2 की मौत, 4 घायल

Mumbai Landslide: बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है....

More Articles Like This

Exit mobile version