26 जून को होगा Noida International Film City का शिलान्यास, तैयारियां जोरों पर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून को शाम 5 बजे किया जाएगा. इस आयोजन में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने की पूरी उम्मीद है. इस समारोह में कई बड़े चेहरे भी शामिल होने वाले हैं. इस समारोह के साथ ही फिल्म सिटी के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत होगी.
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का उद्देश्य यूपी को न सिर्फ भारतीय, बल्कि वैश्विक फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाना है. फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित किया जाएगा, यह कुल 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी.
परियोजना का पहला चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसे तीन सब-फेज में विभाजित किया गया है. पहले सब-फेज में 80 एकड़ भूमि पर फिल्म स्टूडियो, फिल्म इंस्टीट्यूट, प्रोडक्शन हब और अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. निर्माण कार्य को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
उल्लेखनीय है कि काम में देरी की स्थिति में प्रति दिन 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, ताकि कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो. फिल्म सिटी का निर्माण बेव्यू ग्रुप और भूटानी ग्रुप के साझे प्रयास से किया जाएगा. इन दोनों ग्रुप्स को परियोजना के विस्तृत लेआउट प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है.
इस फिल्म सिटी का लक्ष्य सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करेगी. हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है. यह परियोजना यूपी की सांस्कृतिक छवि को भी वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगी. शिलान्यास समारोह को लेकर प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसमें देश-विदेश की नामचीन फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह आयोजन और भी खास बन जाएगा.

More Articles Like This

Exit mobile version