Bihar: बिहार में बारात निकलने से ही पहले दुल्हे की मौत से शादी का माहौल मातम में बदला गया. मामला समस्तीपुर जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव का है. जहां गुरुवार की शाम बारात निकलने से कुछ समय पहले दुल्हे शिव शंकर महतो की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. फिलहाल घटना पर परिजनों से लेकर प्रशासन तक चुप्पी साधे हुए हैं. सुजीत की शादी ताजपुर थाना के बेला गांव की एक लड़की से होनी थी.
शादी के लिए सभी तैयारी कर ली गई थी पूरी
परिजनों की रजामंदी से यह रिश्ता तय किया गया था. शादी के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी. 30 नवम्बर को सत्यनारायण भगवान का पूजा, मुंडन और गृह देवता के जागरण का कार्यक्रम रखा था. उसके बाद तीन दिसम्बर को हल्दी एवं मेंहदी रश्म पूरा किया गया. गुरुवार को परिजनों व आगंतुकों के लिए प्रीतिभोज व रात्रि में शुभ विवाह के लिए बरात की योजना थी. लेकिन इससे कुछ समय पूर्व सुजीत अपने दोस्तों के साथ खाने-पीने बैठा. इस दौरान शराब भी चलने की बात कही गई. इसी दौरान किसी ने उसे उसकी प्रेमिका की याद दिला दी.
तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में मौत हो गई
इससे वह बेचैन हो उठा और शराब में कुछ जहरीली पदार्थ मिलाकर पी ली. इससे उसकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में मौत हो गई. दो साल पहले आलमपुर कोदरिया गांव में हुई रमेश हत्याकांड का आरोपी सुजीत ने न्यायालय में सरेंडर किया था और बेल मिलने तक जेल काटने के बाद एक माह पूर्व ही बाहर निकला था. सुजीत का इस शादी से इन्कार था. मगर परिजनों की दबिश के चलते उसने हामी भर दी थी. परिजनों के दबिश के चलते वह अपने मनपसंद इंसान से दूर हो रहा था. वहीं ग्रामीण भी घटना से भौंचक हो उठे.
दबाव के बाद का उठाया गया कदम
कुछ लोग इसे किसी के द्वारा बनाए गए दबाव के बाद का उठाया गया कदम तो कोई अपने कर्म का किया फल भुगतना बताकर चर्चा में जुटे रहे. इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन करेगी. वहीं लड़की वाले के घर भी सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी. घर में टेंट पंडाल आदि लगा था. गाने बजाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच दुल्हे की मौत की सूचना से अचानक से सभी सन्न रह गए.
इसे भी पढ़ें. PM मोदी बोलें-शांति के पक्ष में मजबूती से खड़ा है भारत, रूस-यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे

