GST Reforms: भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने व्यापारियों से GST पर साधा संवाद, सरकार के सुधारों को व्यापारियों से मिली सराहना

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

GST Reforms: रिटेल एंड डिस्पेंसिंग केमिस्ट्स एसोसिएशन और प्रॉमिनेंट ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों से शुक्रवार को विले पार्ले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने संवाद साधा. उन्होंने व्यापारियों से हालही में जीएसटी दरों पर सरकार की तरफ से घोषित छूट पर विस्तृत चर्चा किया. इस दौरान भाजपा मुंबई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिद्धिविनायक मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे. व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में बकुल भाई ठक्कर, रुकमाकर शेनॉय, तुषार कतरेचा, निलेश गालिया सहित अन्य पदाधिकारी व व्यापारी शामिल रहे.

छोटे व्यापारियों को राहत देना है सरकार का उद्देश्य- प्रेम शुक्ला

बैठक के दौरान प्रेम शुक्ला ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दी गई छूट और उससे व्यापारियों को होने वाले प्रत्यक्ष लाभ की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को राहत देना और आम उपभोक्ताओं तक इन फायदों को पहुंचाना है. इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे व्यापार जगत के लिए सकारात्मक कदम बताया.

व्यापारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों पर व्यक्त की चिंता

व्यापारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों पर चिंता व्यक्त की. उनका कहना था कि बड़ी विदेशी कंपनियां नियमों की अवहेलना कर गैरकानूनी तरीके अपनाकर बाजार पर कब्जा जमाने और भारी मुनाफा कमाने में लगी हैं. इस कारण खुदरा और छोटे व्यापारी गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने प्रेम शुक्ला से उनकी मांग सरकार तक रखने को कहा. व्यापारियों ने ईकॉमर्स कंपनियों के कानून की अवहेलना को नियंत्रित करने के लिए सरकार से एक नियामक संस्था गठित करने की मांग रखी है. जिससे ई-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों पर निगरानी रख, उन्हें कानूनी दायरे में व्यवसाय करने के लिए बाध्य किया जा सके. व्यापारियों का कहना था कि ऐसा कदम उठाए जाने से बाजार में प्रतिस्पर्धा संतुलित होगी और छोटे व्यापारियों के हित सुरक्षित रहेंगे.

हमेशा छोटे व्यापारियों और खुदरा कारोबार के साथ खड़ी है भाजपा सरकार

प्रेम शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी चिंताओं और सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा छोटे व्यापारियों और खुदरा कारोबार के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. बतादें रिटेल एंड डिस्पेंसिंग केमिस्ट्स एसोसिएशन और प्रॉमिनेंट ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन देश भर में फार्मेसी कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करती है और संस्था 1945 में स्थापित हुई है. संस्था उद्योग जगत के रिटेल केमिस्ट्स को व्यवसाय में हो रही असुविधाओं और मुश्किलों के समाधान के लिए निरन्तर प्रयासरत रहती है.

Latest News

संभलः बसपा नेता ने डिप्टी CM बृजेश पाठक से की शिकायत, 20 दिन में कब्जा मुक्त हुई जमीन

संभलः यूपी के संभल  कोतवाली क्षेत्र निवासी बसपा नेता की वर्षों पुरानी भूमि पर अब उन्हें कब्जा मिल गया....

More Articles Like This

Exit mobile version