4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, जानिए कहां-किससे है मुकाबला

Must Read

By-Election: देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. गुजरात की 2 सीट, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए वोटिंग भी गुरुवार (19 जून) सुबह सात बजे शुरू हो चुकी है. इन उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

केरल के नीलांबुर सीट पर उपचुनाव

केरल के चुनाव में कांग्रेस को काफी ज्यादा उम्मीदवार है. यह सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वहीं, प्रियंका गांधी की जीत के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी ने पहले ही इस बात को कह दिया है कि नीलांबुर के उपचुनाव 2026 के विधानसभा चुनाव का सेमी-फाइनल है.

कांग्रेस ने इस सीट पर इस बार पूर्व विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकतको मैदान में उतारा है, जबकि एलडीएफ नेएम. स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है.

पश्चिम बंगाल के कालीगंज में उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद कालीगंज में उपचुनाव हो रहा है. सत्तारूढ़ टीएमसी ने महिला और अल्पसंख्यक मतदाताओं दोनों को एकजुट करने के मकसद से उनकी बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जमीनी स्तर के पार्टी पदाधिकारी आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है. तीनों पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

गुजरात के काडी-विसावदर सीट उपचुनाव

गुजरात में काडी और विसावदर में उपचुनाव हो रहे हैं. कडी में बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी.बीजेपीने इस सीट पर राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है.

विसावदर में मौजूदा विधायक भयानी भूपेन्द्रभाई ने आप से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने अब किरीट पटेल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है. आप ने पार्टी के प्रमुख नेता गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है.

लुधियाना सीट पर उपचुनाव

पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल के लिए काफी अहम है. इस सीट को केजरीवाल के संसद जाने का रास्ता माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने शहरी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. अरोड़ा का मुकाबला कांग्रेस से भारत भूषण आशु, बीजेपी से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल से पारुपकर सिंह घुम्मन मैदान में उतरे हैं.

इसे भी पढ़ें:-इजरायल की ईरान के लोगों को नई चेतावनी, ताबड़तोड़ हमलों में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This