झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को गुमला पहुंचे. इस दौरान जिले के अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद गुमला पुलिस की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जिले के रायडीह प्रखंड के भलमंडा स्थित बिंदेश्वरी लाल साहू कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया.
राज्यपाल ने सरस्वती शिशु विद्या विकास समिति के कार्यों को सराहा
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरस्वती शिशु विद्या विकास समिति को धन्यवाद देता हूं जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती विद्या मंदिर संचालन का काम कर रही है. देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 213 जगहों पर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को शिक्षा देना साधारण काम नहीं है.
