Holi 2025: रंगोत्सव के जश्न में डूबा देश, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Holi 2025: पूरा देश आज रंगों के त्योहार होली को उत्साह और धूमधाम से मना रहा है. पूरा देश रंगोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रंगो का त्योहार होली सिर्फ एक पर्व नहीं है, बल्कि सामाजिक मेलजोल का प्रतीक भी है. इस दिन सारे गिले सिकवे भूलकर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं. रंगोत्सव के इस पावन पर्व पर उप राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने होली का बधाई  दी.

उपराष्ट्रपति ने एक्स पर किया पोस्ट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने होली की बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. होली बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत के आगमन का प्रतीक है, जो नई शुरुआत और नए दृष्टिकोण का प्रतीक है. यह होली हमें अपने विचारों को करुणा से, अपने कार्यों को दयालुता से और अपने दृष्टिकोण को हमारे महान राष्ट्र के लिए आशा से रंगने की याद दिलाए.”

अमित शाह ने दी होली की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने होली की बधाई देते हुए कहा, “उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व ‘होली’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  भी दी बधाई

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “होली के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्ष, उल्लास और नवीन ऊर्जा का प्रतीक यह त्योहार आपके जीवन में प्रसन्नता और उत्तम स्वास्थ्य के रंग भरे, यही मंगलकामना है. आपकी होली आनंदमय और सुरक्षित हो!”

जेपी नड्डा ने भी दी होली की बधाई 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने होली की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “समस्त देशवासियों को होली की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं देता हूं. मैं कामना करता हूं कि रंगोत्सव का यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में उमंग, आनंद और उल्लास का संचार करे. सभी सुख, समृद्धि व सौभाग्य से परिपूर्ण हों.”

सीएम योगी ने किया पोस्ट

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें.”

प्रियंका गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर लिखा, “रंग, उमंग, उत्साह, उल्लास, बंधुत्व, बराबरी और मेलजोल के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. होली खेलते हुए हर किसी को प्यार से गले लगाइए. अपने परिवार, समाज और हर देशवासी के साथ खुशियां बांटिए. आप सबके लिए होली शुभ हो!”
Latest News

सिंगापुर चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पार्टी की एकतरफा जीत, 97 में 87 सीटों पर किया कब्जा

Singapore Election Results: शनिवार को सिंगापुर में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी)...

More Articles Like This

Exit mobile version