रानी दुर्गावती की जयंती पर गृह मंत्री शाह ने किया नमन, बोले- उनकी जीवनगाथा पढ़कर राष्ट्रहित का संकल्प लेना चाहिए

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rani Durgavati Jayanti: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को रानी दुर्गावती की जयंती पर कहा कि देश के युवाओं को उनकी जीवन गाथा को पढ़ना चाहिए और राष्ट्रहित का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्हें नमन किया.

अमित शाह ने किया Rani Durgavati को नमन

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि न्यायप्रिय शासन, प्रजावत्सलता और मातृभूमि की रक्षा की प्रतीक रानी दुर्गावती जी ने गोंडवाना को नारी शक्ति, राष्ट्रभक्ति और सेवाभाव की प्रेरणा का केंद्र बनाया. रानी दुर्गावती को उनकी जयंती पर नमन करता हूं.

सीएम धामी ने किया शत् शत् नमन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अदम्य साहस, पराक्रम और शक्तिशाली नेतृत्व से मुगल शासकों के दांत खट्टे करने वाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर शत्-शत् नमन. आपका शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया नमन (Rani Durgavati Jayanti) 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली महान वीरांगना, नारी शक्ति की अद्वितीय प्रतीक रानी दुर्गावती की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. उनका अटूट साहस, त्याग और बलिदान हम सबको राष्ट्र सेवा और धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा.

सीएम मोहन यादव ने किया नमन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अपनी वीरता, दृढ़ता व साहस से अमर शौर्य गाथा लिखने वाली, नारी शक्ति की अद्वितीय प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. मातृभूमि व स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुगलों के विरुद्ध उनका आर-पार का संघर्ष और बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.

ये भी पढ़ें- न पोस्‍टर, न कोई प्रचार और न ही जनता को खबर…. सीरिया में संसदीय चुनाव आज, चुनावी पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल

Latest News

जॉर्जिया में विरोध प्रदर्शन और हिंसा, राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश, जाने क्यों मचा बवाल

मॉस्कोः शनिवार को जॉर्जिया के स्थानीय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत के बाद देश भर में उग्र विरोध...

More Articles Like This

Exit mobile version