Independence Day 2025: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, युवाओं को सरकारी नौकरी और नए रोजगार के अवसर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Independence Day 2025: बिहार में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया. लोग जोश और देशभक्ति के जज्बे के साथ इस समारोह में शामिल हुए. पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए न सिर्फ राज्य में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र किया, बल्कि कई नई घोषणाएं भी कीं.

नीतीश कुमार ने किया संबोधन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 से, जब उन्हें कार्य करने का अवसर मिला, तब से सभी धर्मों और जातियों के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि उनकी सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है और रोजगार के अवसर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं.

10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि 2020 में ‘सात निश्चय-2’ के तहत यह लक्ष्य तय किया गया था कि 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह लक्ष्य पूरा हो चुका है और लगातार बढ़ रहा है. अब सरकार ने संकल्प लिया है कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है.

युवाओं के हित में निर्णय

उन्होंने कहा, हम लोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है. राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी के सभी आयोगों के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा.

उद्योग लगाने वालों को मुफ्त में जमीन देगी सरकार

उन्होंने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने घोषणा की कि उद्योग लगाने वालों को मुफ्त में सरकार जमीन देगी. बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को पर्व त्योहार में अपने घर लौटने के लिए सरकार बसें चलाएगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम लोगों ने महिलाओं के लिए आरक्षण दिया. अब नौकरी में भी उन्हें आरक्षण दे रहे हैं. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. इतनी संख्या दूसरे किसी राज्य में नहीं है.

प्रगति यात्रा के दौरान हम लोगों ने विकास कार्यों को देखा

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान हम लोगों ने विकास कार्यों को देखा. इसके बाद 430 नए विकास योजनाओं को स्वीकृति दे दी. अब हाल में ही सरकार ने कुछ नए कदम उठाए हैं. सरकार सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाएगी. अब प्रखंड स्तर तक दीदी की रसोई की सेवा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने सामाजिक पेंशन की राशि बढ़ाने और 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर देने की भी चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए लगातार सहायता मिलने की बात कही.
Latest News

79th Independence Day: भारत एक्सप्रेस के मुख्यालय में मनाया गया आजादी का पर्व, CMD उपेंद्र राय का संदेश- युवा ही लिखेंगे भारत का भविष्य

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नोएडा मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. ध्वजारोहण, राष्ट्रभक्ति गीत और ‘नए भारत’ का संकल्प कार्यक्रम की विशेषता रहे. CMD उपेंद्र राय ने युवाओं को भारत के भविष्य का निर्माता बताया.

More Articles Like This

Exit mobile version