विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज, 07 अगस्त को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नई दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित की जा रही है. यह बैठक डिनर के दौरान होगी, जिसमें देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी रणनीति पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है.
बैठक का उद्देश्य
बैठक का प्रमुख उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनावों में कथित अनियमितताओं, चुनाव आयोग की भूमिका और केंद्र सरकार की जवाबदेही को लेकर साझा रणनीति तैयार करना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि लगभग 70 से 80 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी की आशंका है. उनका यह भी दावा था कि यदि महज 15 सीटों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाते, तो भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाती.
बैठक में शामिल हो सकते हैं ये प्रमुख नेता
मिली जानकारी के अनुसार, आज होने वाली इस अहम बैठक में कई दिग्गज नेता शिरकत कर सकते हैं. इसमें शरद पवार, तेजस्वी यादव, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे और फारूक अब्दुल्ला के नाम प्रमुख हैं. फारूक अब्दुल्ला ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे बैठक में बिहार की SIR (Sensitive Identification of Regions) प्रक्रिया पर गंभीर चर्चा करेंगे. उनका कहना है कि इस प्रक्रिया का उपयोग भाजपा-जेडीयू गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.