पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए नेपाल में शोक सभा का आयोजन, शहीद पर्यटकों को दी गई श्रद्धाजंलि

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Embassy: जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुनिया भर में निंदा की जा रही है. हर किसी का यही कहना है कि आरोपियों को उनके किए की सजा जरूर मिलनी चाहिए. सभी के मन में इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना है. ऐसे में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया.

बता दें कि पहलगाम हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 पर्यटक मारे गए थें. भारतीय दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक, शोक सभा में नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल, पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के नेता एन पी सऊद, वरिष्ठ मधेसी नेता महंत ठाकुर सहित अन्य प्रमुख नेता और भारतीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

नेपाल ने दिया एकजुटता का संदेश

इस दौरान नेपाल के विदेश मंत्री देउबा ने हमले की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद से लड़ने और उसे खत्म करने के लिए भारत और नेपाल के बीच साझेदारी का संकल्प लिया. वहीं, नेपाल के वित्त मंत्री पौडेल ने भी पहलगाम में हुई बर्बरतापूर्ण घटना की निंदा करने के साथ ही एकजुटता का संदेश दिया है. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्‍होंने आतंकवाद से लड़ने के लिए नेपाल की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई.

मारे गए 26 पर्यटक  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिसमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे. दरअसल, कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए हमले के बाद घाटी में यह सबसे भयावह हमला था. हालांकि इस हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्‍तान के खिलाफ सख्‍त ऐक्‍शन लिया जा रहा है.

इसे भी पढें:-भारतीय नौसेना ने फिर दिखाया अपना दमखम, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन!

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version