इंदौर एयरपोर्ट पर Air India के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप

Delhi: इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एअर इंडिया की दिल्ली- इंदौर फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग से पहले पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी नजर आई थी. जिसके बाद उसने ATC को इसकी जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 161 यात्री सवार थे. अचानक इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप मच गया.

लैंडिंग से पहले इंजन में तकनीकी खराबी की मिली सूचना

जानकारी मिली है कि इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से अभी फ्लाइट एयरपोर्ट पर खड़ी है. वापसी की उड़ान संख्या IX-1029 जो सुबह 10.05 बजे इंदौर से दिल्ली जाती है, उसे कैंसिल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-1028 के पायलट को लैंडिंग से पहले इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिली. इसके बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.

विमान में खराबी की जांच कर रही है तकनीकी टीम

ATC कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CRPF की टीमें तैनात कर दी गईं. विमान सुबह 9.54 बजे सुरक्षित तरीके से उतारा गया. फिलहाल, तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है. इसके बाद विमान को दिल्ली वापस भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक यही फ्लाइट इंदौर से यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली जाती है.

इसे भी पढ़ें. इजरायल में काम करने का भारतीयों के लिए सुनहरा मौका, जल्द‍ करें आवेदन

 

Latest News

24 January 2026 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version