ISRO अंतरिक्ष में तैनात करेगा सैटेलाइट बॉडीगार्ड ‘S-400’, अगर पाकिस्तान ने भारतीय उपग्रह पर अटैक किया तो…

Must Read

ISRO : वर्तमान समय में अंतरिक्ष में अपने उपग्रहों की सुरक्षा को लेकर भारत बड़ा फैसला करने जा रहा है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) की योजना है कि स्पेस में इंडियन सैटेलाइट्स की सुरक्षा के लिए ‘बॉडीगार्ड सैटेलाइट्स’ तैनात किए जाएं. ऐसे में इसरो का कहना है कि जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों से सुरक्षा की, ठीक उसी प्रकार ये सैटेलाइट भारतीय उपग्रहों को दुश्मन देशों के हर नापाक मंसूबे को नेस्तनाबूद कर देंगे.

जानकारी देते हुए ब्लूमबर्ग ने बताया कि उस समय इस पर विचार शुरू हुआ, जब साल 2024 में पड़ोसी देश का उपग्रह इसरो के एक सैटेलाइट के एकदम नजदीक जा पहुंचा. बता दें कि दोनों उपग्रहों के बीच की दूरी लगभग एक किलोमीटर थी. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि अंतरिक्ष में ये सैटेलाइट 500 से 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में था और सैन्य गतिविधियों से जुड़ा हुआ काम जैसे मैपिंग और ग्राउंड मॉनिटरिंग कर रहा था.

नई तकनीकों पर काम करने की योजना भारत सरकार बना रही

अंतरिक्ष में सुरक्षा को लेकर भारत की ये पहल सरकार की व्यापक सुरक्षा योजना का हिस्सा है. इस मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि इसके तहत करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये की लागत से 50 निगरानी उपग्रहों का बेड़ा तैयार किया जाएगा. ऐसे में इसी से भारत की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनमें से पहला उपग्रह अगले साल तक ही लॉन्च किया जा सकता है. इतना ही नही बल्कि दूसरे स्टार्टअप्स के साथ मिलकर भारत सरकार नई तकनीकों पर भी काम करने की योजना बना रही है.

रणनीतिक ताकत को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा

ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे सैटेलाइट सैन्य और नागरिक दोनों मोर्चों पर अहम होते जा रहे हैं, ऐसे में भारत का यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ रणनीतिक ताकत को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले 70 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच चार बार युद्ध हो चुके हैं. जिसमें पाकिस्तान को बार-बार मुंह की खानी पड़ी है, ऐसे में पाकिस्तान अपने दोस्त चीन के साथ मिलकर अंतरिक्ष में भारतीय सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकता है.

भारत के पास 100 से अधिक सैटेलाइट

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष यानों पर नजर रखने वालीव वेबसाइट N2Y0.com के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान के पास सिर्फ आठ सैटेलाइट हैं, वहीं भारत के पास 100 से अधिक सैटेलाइट हैं. वहीं चीन के उपग्रहों की संख्या 900 से ज्यादा है. इस दौरान एक रिसर्च ग्रुप में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी.

इसे भी पढ़ें :- रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन ने उतरे ‘रोबोट ऑन व्हील्स’, जानलेवा हमलों से बचाने में सक्षम

Latest News

24 घंटे में इन देशों ने फिलि‍स्तीन को दी मान्यता, इजरायल की बढ़ी टेंशन

UN General Assembly : वर्तमान समय में माल्टा संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को आजाद देश के तौर पर...

More Articles Like This