J&K: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को पुंछ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया. उपराज्यपाल ने कहा कि ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सोसाइटी (HRDS) छह महीने के अंदर 10 लाख रुपए की लागत से 133 घर बनाएगी. उन्होंने कहा कि इन घरों का मकसद पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करना है ताकि उन्हें समय पर मदद और सुरक्षित रहने की जगह मिल सके.
हर मुमकिन मदद देने के लिए उठाए गए हैं पूरे कदम
LG ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर मुमकिन मदद देने के लिए पूरे कदम उठाए गए हैं. उन्होंने तय समय में दोबारा बनाने का काम पूरा करने के एडमिनिस्ट्रेशन के वादे को दोहराया. इस दौरे के दौरान LG मनोज सिन्हा के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस चीफ नलिन प्रभात और IGP कश्मीर समेत कई दूसरे बड़े अधिकारी भी थे. अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नुकसान झेलने वाले आम लोगों को राहत बांटी. उन्हें भरोसा दिलाया कि खराब हुए घरों को बिना देर किए फिर से बनाया जाएगा.
इस घोषणा से जगी प्रभावित परिवारों में उम्मीद
पुनर्वास की कोशिशों का रिव्यू करने के अलावा LG ने पुंछ में पूरी सुरक्षा स्थिति का डिटेल में असेसमेंट भी किया. इस घोषणा से प्रभावित परिवारों में उम्मीद जगी है, जिन्हें तुरंत मदद और रिकंस्ट्रक्शन सपोर्ट का भरोसा मिला है. जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी इस नुकसान को पूरा नहीं कर सकता फिर भी माननीय प्रधानमंत्री के सहयोग से पुंछ में पुनर्वास की योजना बनाई जा रही है.
133 घरों के पुनर्वास का काम शुरू
उपराज्यपाल ने कहा कि जो हमने सोचा था उसका हमें अवसर प्राप्त हुआ है. कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई परिवार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि 133 घरों के पुनर्वास का काम शुरू हो रहा है. इस पर 13 करोड़ 80 लाख खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकों दौबारा ठीक करने की हमारी कोशिश है.
इसे भी पढ़ें. Pakistan: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 15 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, आस-पास की इमारतें भी गिरीं