उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, अर्बन टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jobs : वर्तमान समय में असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अर्बन टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस भर्ती के तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के साथ एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग के कुल 43 पद भरे जाएंगे. इस दौरान इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसके साथ ही इस भर्ती में 10 पद सिविल इंजीनियर के लिए, 16 पद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए, 11 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के साथ 6 पद एनवायर्नमेंटल इंजीनियर के लिए रखे गए हैं.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क और प्रोसेसिंग फीस सहित कुल 297.20 रुपये जमा करने होंगे. इसके साथ ही ओबीसी और एमओबीसी वर्ग के लिए यह शुल्क 197.20 रुपये है. ऐसे में इस भर्ती के तहत एससी, एसटी, बीपीएल और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 47.20 रुपये प्रोसेसिंग फीस ही भरनी होगी.

इतना ही नही बल्कि इस पद के लिए चुने गए उम्‍मीदवारों को शानदार सैलरी दी जाएगी. जो कि 30 हजार से शुरू होकर 1 लाख 10 हजार रुपये की है.

इस पद की भर्ती के लिए apsc.nic.in पर जाएं और “Latest Recruitment Advertisement” सेक्शन में दिए गए अर्बन टेक्निकल ऑफिसर (UTO) लिंक पर क्लिक करें. इसके साथ ही नए उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें इसके बाद लॉगिन करें. इस दौरान जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें. इसके साथ ही निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें.

इसे भी पढ़ें :- अपनों के विरोध के बीच जापान के पीएम ने लिया बड़ा फैसला, इस्तीफा देने की जताई इच्छा

Latest News

26 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version