Kanwar Yatra 2025 : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान बछरायूं में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला. बता दें कि यहां हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों पर मुसलमानों ने फूलों से उनका उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उन्हें फलाहार भी वितरित किया.
जानकारी के दौरान मंडी धनौरा गजरौला रोड पर बछरायूं गेट के सामने सीओ अंजलि कटारिया व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ बछरायूं के शेख चिरागुद्दीन, डॉक्टर अनीस, मसरूर अहमद, दिलशाद अहमद, नौशाद अली, मोहम्मद सैफ, व काले चौधरी आदि लोगों ने कांवड़ियों के जत्थों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
नफरत फैलाने वाले लोगों को भी मिलेगी सीख
इस दौरान शेख चिरागुद्दीन का कहना है कि यह भारत की साझा संस्कृति का हिस्सा है और सावन के इस पवित्र महीने में हम सभी लोग मिलकर हिंदु भाइयों का स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में हिन्दू-मुस्लिम में भेद करने और नफरत फैलाने वाले एक वर्ग को भी सीख मिलेगी. इसके लेकर सीओ ने कहा कि यही भारतीय संस्कृति की पहचान है और सभी धर्म के लोग एक साथ मिलजुल कर धार्मिक आयोजन में शामिल होते हैं.
महाशिवरात्रि पर्व के बाद खत्म होगी ये पाबंदियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज कांवड़ियों की धूम मची हुई है. इस कांवड़ यात्रा के बीच कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस दोपहर से ही हाईवे की दोनों साइडों पर जीरो ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान लागू किया है और हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर निगरानी के साथ वाहनों का आवागमन भी है. इस दौरान अधिकारियों ने जारी है कि यह पाबंदियां 23 जुलाई को महाशिवरात्रि का पर्व खत्म होने के बाद ही खत्म होंगी.
जीरो ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की बनाई योजना
सबसे विशेष बात यह है कि अब हाईवे पर ब्रजघाट से डाक कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इसके तहत पुलिस ने दोपहर से ही हाईवे पर जीरो ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है और यह योजना भीड़ बढ़ते ही लागू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन श्रीनिवासन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ‘रण उत्सव 2025’ कॉफी टेबल बुक किए भेंट