कोंगु क्षेत्र के लोगों में पीएम मोदी के प्रति दिखा भरपूर उत्साह

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए तिरुपुर के पल्लदम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. आज जब पीएम मोदी ने पल्लादम में भाषण दिया तो उन्हें कोंगु क्षेत्र से अपार स्नेह मिला, जो मंच पर उनके भाषणों के दौरान सामने खड़ी जनता से साफ  झलकता है.

पीएम का जताया आभार

हल्दी बोर्ड की स्थापना के लिए धन्यवाद देने के लिए इरोड के लोगों ने प्रधानमंत्री को 67 किलो की हल्दी माला उपहार में दी. इरोड क्षेत्र हल्दी की खेती के लिए जाना जाता है. वहां के किसानों को लगता है कि बोर्ड स्थापित करने के एनडीए सरकार के फैसले से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा.

महिला स्वयं सहायता समूहों पर प्रधानमंत्री के जोर के कारण आभार व्यक्त करने के लिए नीलगिरी के थोडा आदिवासी समुदाय के हस्तनिर्मित शॉल को प्रधानमंत्री को भेंट किया गया. आशा है कि पीएम के इस कदम से शॉल की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

पीएम मोदी को दिया यह खास उपहार

यूपीए के समय में कांग्रेस द्वारा जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने के बाद जल्लीकट्टू को वापस लाने के लिए धन्यवाद के रूप में जल्लीकट्टू बैल की एक प्रतिकृति भी पीएम को भेंट की गई, जिसमें डीएमके की भी भागीदारी थी.

Latest News

भगवा वस्त्र और चेहरे पर मुस्कान, क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले से सीएम योगी ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

CM Yogi Adityanath: 7 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जज और एडवोकेट्स के...

More Articles Like This