Liquor Scam Case: ‘अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना’, आरोप लगाते हुए ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Liquor Scam Case: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ईडी की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है. यहां उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया गया. खबर आ रही है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है और ईडी की तरफ से कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी गई है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल सीधे तौर पर उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण में शामिल थे. साथ ही ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटाले के सरगना है.

कोर्ट के सामने ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी एसवी राजू ने कहा है कि यह पूरा घोटाला केवल 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि उससे ज्यादा का है. साथ ही उन्होंने कोर्ट के सामने यह जानकारी दी है कि 45 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का पता चला है, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था. एएसजी राजू ने यह भी कहा है कि के कविता ने इस मामले में आप को रिश्वत दी थी. जानकारी हो कि ED ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार कुल 28 पन्नों में बताया है. वहीं, कोर्ट में केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी अपनी दलीलें रख रहे है.

कई लोगों का बयान पढ़ रही है ईडी

जानकारी हो कि बीते दिन उनकी गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में हुई थी. इस मामले में पहले से आप नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया, तेलंगाना की नेता के कविता सहित कई लोगों को अरेस्‍ट किया जा चुका है. अब अरविंद केजरीवाल को इस मामले में अरेस्‍ट कर ईडी ने उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया है और पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले के दौरान लिए गए कई आरोपियों के दर्ज बयान को भी कोर्ट में पढ़ा जा रहा है. साथ ही ईडी ने हर वो सबूत देने की कोशिश कर रही है जिससे वह अपने इस आरोप को साबित कर पाए कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में शामिल है और इसके सरगना है. वहीं, बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुनवाई से पहले अपने वकील और लीगल टीम से मुलाकात की है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This