महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि: देशभर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, स्वाभिमान और बलिदान को किया याद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharana Pratap death Anniversary: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेशों में महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, स्वाभिमान, त्याग और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण को याद किया गया.

सीएम धामी ने महाराणा प्रताप को भावभीनी श्रद्धांजलि  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, स्वाभिमान, शौर्य और पराक्रम के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन. महाराणा प्रताप जी का जीवन त्याग, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है. विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया. उनका अदम्य साहस, अटूट संकल्प और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा.”

बिहार के मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप को किया याद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए लिखा कि “महान शूरवीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. महाराणा प्रताप का जीवन स्वाभिमान, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का अद्वितीय उदाहरण है. उनकी वीरता और शौर्य गाथा से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, “त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देशभक्ति एवं शौर्य के अनंत प्रेरणास्रोत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का संकल्प एवं संघर्ष युवाओं का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा.”

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “मातृभूमि के गौरव और आत्मसम्मान की रक्षा हेतु प्राणों को उत्सर्ग कर देने वाले, वीरता व राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आपकी वीरता और शौर्य की अमर गाथा युगों-युगों तक मातृभूमि के कण-कण को गौरवान्वित करती रहेंगी. वीर शिरोमणि के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम.”

 

यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने लिखा, “वीर शिरोमणि, मां भारती के अमर सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया.”

इसे भी पढें:-गाजा पीस बोर्ड के लिए ट्रंप ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित, कहा- यह मेरे लिए सम्मान की बात

Latest News

दिग्गज फिल्म निर्माता का 76 साल की उम्र में निधन, डिज्नी एनिमेशन पुनर्जागरण के स्तंभ माने जाते थे रोजर एलर्स!

New York: डिज्नी एनिमेशन पुनर्जागरण के स्तंभ माने जाने वाले फिल्म निर्माता रोजर एलर्स का 76 साल की उम्र...

More Articles Like This