जब इंसानियत ने दिया धोखा: पत्नी की लाश बाइक पर बांधकर ले जाने को मजबूर हुआ पति, मदद को नहीं बढ़े हाथ

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Husband Carrying Wife Dead Body on Bike: दुनिया कितनी बेरहम है ये महाराष्ट्र की एक घटना ने साबित कर दिया. जहां सड़क पर हुए हादसे में जान गंवा चुकी पत्नी के शव को लेकर पति रोड पर लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा और लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे. बाद में थक हारकर वो अपनी बाइक पर ही पत्नी के शव को लादकर चल पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह दर्दनाक घटना नागपुर जिले के दवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके की है. दोपहर के समय नागपुर-जबलपुर हाईवे पर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के निवासी अमित बुमरा यादव अपनी पत्नी ज्ञारसी यादव के साथ बाइक से यात्रा कर रहे थे, जब अचानक पीछे से एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर के बाद बाइक पर सवार अमित की पत्नी ज्ञारसी ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मदद के लिए कोई आगे नहीं आया

पत्नी की मौत के बाद अमित अपनी पत्नी को गोद में लेकर बिलखने लगा. हादसे की सूचना पाकर कई लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी ने भी उसकी सहायता के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया. अमित बार-बार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोगों की बेरुखी ने उसे मायूस कर दिया.

पत्नी के शव को बाइक पर बांधकर घर की ओर रवाना हुआ पति

मदद न मिलने की मजबूरी में अमित ने अपनी पत्नी के शव को बाइक के पीछे बांध दिया और घर की ओर निकल पड़ा.

पुलिस की प्रतिक्रिया

वहीं, मामले के बारे में नागपुर के एसपी ग्रामीण हर्ष ए पोद्दार ने बताया है कि पुलिस खुमारी टोल नाका पर तैनात थी. तभी अमित वहां से अपनी पत्नी को लेकर गुजरा. रुकने का इशारा करने पर भी वो नहीं रुका. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर सारी जानकारी हासिल की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Latest News

कोर्ट का बड़ा बयान: लड़के भी लड़कियों की तरह यौन उत्पीड़न के प्रति संवेदनशील, नाबालिग से रेप के दोषी को 15 साल कैद

Male Sexual Exploitation: दिल्ली की एक अदालत ने 2019 में नाबालिग लड़के से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति...

More Articles Like This

Exit mobile version