मथुरा में बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान गिरा, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत, 6 घायल

UP News: उत्तर प्रदेश में कोसी कलां क्षेत्र के नखासा मोहल्ले में एक पुराना जर्जर मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जब सोमवार रात क़रीब साढ़े सात बजे तेज बारिश होने की वजह से यहां बना पुराना जर्जर मकान अचानक गिर पड़ा. हादसे के वक्त घर में दो परिवारों के आठ लोग मौजूद थे. जो मलबे में दब गए, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

मकान गिरने के तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और लोगों के बचाने की कोशिश में जुट गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. देर रात तक घटनास्थल पर तमाम आला अधिकारी जमे रहे.

70 साल पुराना था मकान

बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ, वह हाजी मंगा का था और करीब 70 साल पुराना था. मकान की हालत काफी जर्जर थी और उसमें 20 से 25 लोग निवास कर रहे थे. देर शाम बारिश की वजह से मकान की छत और दीवारें ढह गईं, जिससे आधा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

पुलिस अधीक्षक ने घटना की दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि नखासा मोहल्ले में एक पुरानी जर्जर इमारत की पहली मंजिल की छत अचानक ढह गयी. जिसमें शहजाद नामक व्यक्ति के 12 वर्षीय बेटे आदिल और छह साल की बेटी माहिरा की मौत हो गयी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 6 लोंगो को तत्काल सीएचसी ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इनमें से दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:-क्या टैरिफ को लेकर पुतिन के साथ बन पाएगी ट्रंप की बात? जल्द ही अलास्का में दोनों की होगी मुलाकात

Latest News

28 September 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version