PM मोदी की अमेरिकी यात्रा, तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण सहित कई सवालों के MEA ने दिए जवाब, जानिए

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कई मुद्दों पर जवाब दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ दिन पहले टेलीफोन पर बातचीत हुई थी.

हाल ही में दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की अमेरिका की शीघ्र यात्रा पर काम कर रहे हैं. इस यात्रा की विशिष्ट तिथियों पर अभी भी काम चल रहा है और उचित समय पर इसका ऐलान किया जाएगा.

महाकुंभ जाएंगे विदेशी राजनयिक

र‍णधीर जायसवाल ने विदेशी राजनयिकों के प्रयागराज महाकुंभ का दौरा करने के सवाल पर जवाब दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हां, राजनयिक कल कुंभ का दौरा करेंगे.

भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा?  

26/11 मुंबई हमले के संदिग्ध तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 21 जनवरी 2025 को आरोपियों की याचिका खारिज कर दी. हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपियों को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं.

रूस और ईरान में लापता हैं भारतीय

रूस में लापता भारतीयों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहा कि 16 भारतीय लापता हो गए हैं. हम रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं. ईरान में लापता हुए भारतीय नागरिकों के संदर्भ में रणधीर जायसवाल ने कहा कि तीन भारतीय नागरिक जो व्यापारिक उद्देश्यों से ईरान गए थे, वो लापता हैं. हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं. हमने इस मामले को दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है.

विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता लोगों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी मदद का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें :- फ्रोंक्स के बाद Maruti Suzuki India ने जापान को जिम्नी का निर्यात किया शुरू

 

 

 

Latest News

स्वच्छ परिवहन और नवीकरणीय ऊर्जा पर मजबूत फोकस के साथ आगे बढ़ रहा है भारत: उद्योग जगत के नेता

6वें इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस और एग्ज़िबिशन के दौरान उद्योग विशेषज्ञों और प्रमुख नेताओं ने कहा कि भारत स्वच्छ और...

More Articles Like This

Exit mobile version