Jaipur: ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता’ में मनिका विश्वकर्मा विजेता घोषित की गई हैं. राजस्थान के जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में इस बार का ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा. मनिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं. वह दिल्ली में मॉडलिंग कर रही हैं. अब थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत
इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के लिए भी चुनी जा चुकी हैं. अब वह इस साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनिका ने बताया कि, मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई. मैं दिल्ली पहुंची और प्रतियोगिता की तैयारी की. उन्होंने कहा कि, हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है. उन्होंने प्रतियोगिता में बड़ी भूमिका निभाने वाले सभी को धन्यवाद कहा है.
हमें बहुत खुशी है कि हमारी विजेता मिल गई हैं
अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने मीडिया को बताया कि, प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे बीच हैं. यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है. हमें बहुत खुशी है कि हमारी विजेता मिल गई हैं. वह निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स में हमें गौरवान्वित करेंगी. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने कहा कि, मनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उसने 50 अन्य प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा की और अब थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं.
ये भी पढ़ें- मुंबई में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से थमी शहर की रफ्तार