पूर्वोत्तर भारत के 6 राज्यों में बाढ़ का कहर, उफान पर बह रही नदियां, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon rain: मानसून की दस्तक के साथ पूर्वोत्तर भारत के 6 राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, जिसके वजह से मौसम विभाग ने कई राज्‍यों में अलर्ट भी जारी किया है. भारी बारिश के वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्‍यस्‍त हो गया है साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है. बारिश के कारण असम में 8, मेघालय में 3 और मिजोरम में 4 लोगों समेत कुल 15 लोगों की मौत हुई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, असम के 17 जिलों में बाढ़-भूस्खलन का कहर बरपा है. वहीं, मणिपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 800 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इसके अलावा, नेपाल में बारिश का असर बिहार की नदियों पर भी दिखने लगा है. इस दौरान सीमांचल की 3 नदियां उफान पर हैं, जबकि देश के बाकी के हिस्‍सों में बारिश हा रही है.

सड़कों पर चल रही नाव

रिपोर्ट के मुताबिक, असम के सबसे बड़े शहर पर मॉनसून की मार इस कदर पड़ी है कि सड़कें सैलाब में समा चुकी हैं. सड़कों पर नाव चल रही है. SDRF के जवान लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में बारिश बाढ़ और लैंडस्लाइड ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. बता दें कि असम के छह जिलों में हुई बारिश से करीब 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए है.

इस जिलों में रेड अलर्ट जारी

ऐसे में असम सरकार के मंत्री जयंत मल्लाबरुआ ने बारिश के बाद जलजमाव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना. वहीं, मौसम विभाग ने बांग्लादेश में बने डिप्रेशन के कारण भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी, पश्चिम कामेंग, पश्चिम सियांग, लोहित और चांगलांग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

नार्थ ईस्‍ट में भी बाढ़ से हाहाकार

आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की नदियों में भी जलस्तर बढ़ने लगा है. इसके अलावा, नार्थ ईस्‍ट में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, शनिवार को दिल्‍ली में भी आंधी के साथ बारिश हुई. साथ ही यदि बात करें जम्‍मू कश्मीर की तो कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला पास की पहाड़ी ताजा बर्फबारी हुई, जिसके बाद पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई. ऐसे में जोजिला पास में अवागमन को रोकना पड़ा. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में भी नदियां उफान पर है, जिसके चलते कई हादसे हो चुके है.

इसे भी पढें:-Up: आज से प्रदेश में दिखेगा नौतपा का असर, घटेगा बारिश और आंधी का दायरा, इन जिलों में…

More Articles Like This

Exit mobile version