Ambit Finvest ने DCB के साथ मिलाया हाथ, छोटे कारोबारियों को लोन मिलना होगा आसान

Must Read

MSMEs Sector Loan : वर्तमान समय में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और कारोबारियों को लोन मिलना अब आसान हो जाएगा. बता दें कि Ambit ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एम्बिट फिनवेस्ट ने DCB बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को आसानी से लोन मुहैया कराने के लिए किया गया.

इन बैंकों के साथ भी पार्टनरशिप

Ambit Finvest ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है. जानकारी के मुताबिक, DCB बैंक के साथ यह इसका चौथा को-लेंडिंग अलायंस है.

बता दें कि यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें दो या दो से अधिक वित्तीय संस्थान किसी उधारकर्ता को लोन देते हैं. वर्तमान समय में लोगें की परेशानियों को देखते हुए इस व्यवस्था के तहत लोन देने संबंधी जोखिम और इससे मिलने वाले फायदे के लिए यह व्‍यवस्‍था की गई है. बता दें कि इसमें एक बैंक किसी NBFC के साथ पार्टनरशिप करता है, जिससे छोटे कारोबारियों को लोन मिलने में कोई दिक्कत न हो. इसका मकसद प्रॉयरिटी सेक्टर में लोन फ्लो को बढ़ाना है, ताकि इकोनॉमी में सुधार आए, समाज का विकास हो.

जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक, एम्बिट फिनवेस्ट के CEO संजय अग्रवाल का कहना है कि इस पार्टनरशिप के जरिए हमारा लक्ष्य MSMEs के सेगमेंट में अपना दायरा बढ़ाना है क्योंकि इस सेक्टर के कई हिस्सों को पर्याप्त लोन मिलने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

MSMEs सेक्टर जीडीपी में भी देते हैं योगदान

इस दौरान MSMEs सेक्टर को लोन मिलने से देश का फायदा होता है. इससे देश के आम जनता को और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है. इस लोन से आप अपने जरूरतमंद सामान को खरीद सकते हैं, ऐसे में अपना कारोबार आगे बढ़ाने में मदद मिलती है और यह सबसे अच्‍छा तरीका है, जानकारी के मुताबिक, लोन मिलने से नए-नए लोगों को काम पर रखा जाता है, जिससे रोजगार बढ़ता है. इससे MSMEs सेक्टर देश की जीडीपी में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

इसे भी पढ़ें :- डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी

Latest News

जापान में बाढ़ और भूस्खलन का कहर, कई लापता, मौसम विभाग ने दी उच्चतम स्तर की चेतावनी

Japan Flood : पिछले काफी दिनों से जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश...

More Articles Like This