मुंबई एयरपोर्ट पर 1.2 KG सोना जब्त, दो कर्मचारी गिरफ्तार, मिली थी खुफिया जानकारी!

Mumabi: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश से सोना की तस्कारी हो रही है. इसकी खुफिया जानकारी मिलते ही सीमा शुल्क विभाग की खुफिया एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) सक्रिय हुई और इस सोने की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया. DRI ने ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत हवाई अड्डे से विदेश का 1.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

विमान के अंदर छिपाया जाता था सोना

DRI की मुंबई जोनल यूनिट (MZU) को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्री और हवाई अड्डे के अंदरूनी कर्मचारी मिलकर विदेशी सोने की तस्करी कर रहे हैं. सोना विमान के अंदर छिपाया जाता था और बाद में एयरपोर्ट सर्विस स्टाफ द्वारा उसे निकालकर बाहर पहुंचाया जाता था. DRI अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर डिस्क्रीट सर्विलांस शुरू की.

एक पैकेट को कोने में छिपाकर वापस समूह में शामिल हो गया कर्मचारी

यात्रियों के उतरने के बाद जब सफाई कर्मचारी विमान की सफाई कर रहे थे तभी DRI अधिकारियों ने कुछ कर्मचारियों की व्यक्तिगत तलाशी शुरू की. इस दौरान एक सफाईकर्मी घबराहट में एयरोब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ गया और एक पैकेट को कोने में छिपाकर वापस समूह में शामिल हो गया. DRI टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीढ़ियों के उस हिस्से की तलाशी ली, जहां से सफेद कपड़े में लिपटी मोम जैसी परत में छिपा सोने का पाउडर बरामद हुआ.

तलाशी से बचने के लिए छिपाया था सोना

जांच में पाया गया कि यह काम एयरपोर्ट की एक सेवा कंपनी के क्लीनिंग स्टाफ के टीम लीडर ने किया था. पूछताछ में उसने कबूल किया कि तलाशी से बचने के लिए सोना छिपाया था. विमान से सोना निकालने का काम उसके सुपरवाइजर ने किया था. जिसने उसे पैकेट सौंपा था. DRI ने आरोपी की पहचान के आधार पर सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पूछताछ के बाद कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

मामले की चल रही है जांच

जांच में खुलासा हुआ कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्री विमान में ही विदेशी सोना छिपा कर छोड़ देते थे. बाद में एयरपोर्ट सर्विस स्टाफ के भरोसेमंद कर्मचारी विमान से सोना निकालकर एयरपोर्ट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी संभालते थे. DRI ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें. फतेहपुर: पटाखा बाजार में लगी आग, धमाकों से गूंजा इलाका, दर्जनों दुकानें जलकर खाक

 

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version