उत्तर पूर्वी दिल्ली में एन श्रवण कुमार ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया। खजूरी चौक के पास डीडीए के मैदान पर आयोजित 42 टीमों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एन श्रवण कुमार ने किय। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, डॉक्टर यूके चौधरी, विधायक अजय महावर, निगम स्थाई समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, जोन चेयरमैन पुनीत शर्मा, गुलाब सिंह राठौर, पार्षद अरूण भाटी, सोनी पांडे, रितेश सूजी, मास्टर सत्यपाल सिंह, रेखा रानी, प्रीति गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बृजेश सिंह, मुकेश वंसल, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, भाजपा पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, अनुपम पांडे, आयोजन समिति के पदाधिकारी संजीव चौधरी, बीरेंद्र खंडेलवाल, कृष्णा चौवे, दीपक चौहान, गंगाधर शर्मा, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आए खिलाड़ियों और बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मौजूद खिलाड़ियों और क्षेत्र निवासियों को संबोधित करते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एन श्रवण कुमार ने कहा कि आजकल ऐसे लोगों की संख्या कम है जो युवा और खेल के विकास के बारे में ऐसे कार्यक्रम करते हैं, मुझे पता लगा कि सांसद मनोज तिवारी अपने संसदीय क्षेत्र में विगत 11 साल से लगातार इस तरह गली मोहल्ले में छुपी खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर और लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं,  तो मैं तुरंत निर्णय कर खेल प्रतिभाओं को शुभकामना देने के लिए आ गया।
डीडीए के उपाध्यक्ष एन श्रवण कुमार ने कहा की सांसद मनोज तिवारी के इस अभियान में और खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर और स्थान देने में जहां भी जरूरत पड़ेगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण उनके साथ सहयोग के लिए खड़ा रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद उद्यान विभाग के निदेशक आरडी मीना उपनिदेशक विजेंद्र कुमार और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की डी डी ए की ओर से उत्तर पूर्वी दिल्ली में अधिक से अधिक पार्कों का निर्माण किया जाए और उनमें खेल के मैदानों को भी विकसित किया जाए।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में आवश्यक है और जीवन जीने की पद्धति का एक प्रमुख अंग भी इतिहास उठाकर देखें तो हर युग में समय-समय के गुरुजनों द्वारा अपने शिष्यों को खेल-खेल में जीवन जीने की पद्धति सीखने का वर्णन किया गया। खेल से जीवन में अनुशासन ईमानदारी और पारदर्शिता तथा खेल भावना से आपसी प्रेम की समावेशी ऊर्जा से खेलने वाले का व्यक्ति का जीवन आदर्श बनता है।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर व्यक्ति खासकर युवाओं में आदर्श जीवन जीने की पद्धति के लिए स्वस्थ मन शारीरिक स्वास्थ्य और सदाचारी आचरण के समावेश के लिए खेलों को प्रोत्साहन दे रही है, क्योंकि भारत का विकास में  युवाओं का योगदान जरूरी है। इसलिए उनके जीवन में ऐसी सभी खूबियो का होना जरूरी है  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान उन सभी सकारात्मक खूबियों का होना जरूरी है जो हम सब की सकारात्मक सोच के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में संकल्प से सिद्धि तक के सफर के लिए तथा आदर्श जीवन के निर्माण के लिए खेलना जरूरी है।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे देश में करोड़ों की आबादी में लाखों खेल प्रतिभाएं संसाधनों और अवसर के अभाव में चाह कर भी अपनी प्रतिभा दिल्ली देश और दुनिया के सामने नहीं रख पाती थी और जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो केंद्र सरकार ने सबको साथ लेकर सबके विकास की कल्पना को साकार करने के लिए और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को अवसर देकर उनके संकल्प को सिद्ध तक का रास्ता आसान कर दिया है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि केंद्र सरकार  के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का लगातार 11 वर्षों से सौभाग्य मिला और हमने प्रयास किया की ऐसे आयोजनों के माध्यम  हजारों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उचित अवसर देने में सफलता प्राप्त कर सकें।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी आनंद त्रिवेदी ने बताया कि आज के मैचों में  पहला झड़ौदा और संतनगर के बीच हुआ संत नगर ने टास जीता और झड़ौदा वार्ड को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया जिसने निर्धारित 10ओवर में 9विकेट खोकर 129 रन बनाए जिसके जवाब में  संत नगर की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 103 ही बना सकी और 26 से झड़ौदा वार्ड की जीत हुई।
दूसरे मैच में मुखर्जी नगर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवर में 6विकेट खोकर 153 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए सभापुर की टीम 10ओवर में 5विकेट खोकर 150 रन बना सकी और 3रनो से मैच हार गई।
तीसरे मैच में सादतपुर की टीम ने टास जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते निर्धारित 10ओवर में 7विकेट खोकर 139रन बनाए, जिसके जवाब में मीडिया की टीम 8 ओवर में 85 परऑल आउट हो गई और यह मैच सादतपुर की टीम ने 54 रनों से यह मैच जीत लिया
पुरुस्कार की राशि बढ़ाई 
सांसद मनोज तिवारी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 2 लाख, 1 लाख और 51 की घोषणा की।

More Articles Like This

Exit mobile version