ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली NDA बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, पहलगाम में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

NDA Parliamentary Party Meeting : दिल्ली में NDA की संसदीय दल की मीटिंग में जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान को बेनक़ाब करने के लिए भेजे गये डेलीगेशन पर प्रस्ताव भी आया. ऐसे में नए सदस्यों का परिचय कराया गया, जिसमें उज्ज्वल निकम, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला आदि शामिल है.

पीएम मोदी के साथ अन्‍य मंत्री भी शामिल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि इस बैठक के दौरान सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी काअभिनंदन किया. इसके साथ ही ऑपरेशन को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें देश के सेना के सम्मान और शौर्य की बात कही गई और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.

संसदीय दल की बैठक में किरेन रिजिजू का बयान

ऐसे में इस संसदीय दल की बैठक में किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में पीएम ने विपक्ष के नरेटिव को ध्वस्त किया हैं. इसके साथ ही पहलगाम हमले के सभी मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी से कहा था कि सभी आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि जवाबी कार्रवाई में बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आतंकियों और उनके ठिकानों को ध्‍वस्‍त किया गया.

हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

बता दें कि पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान और पीओके में हमने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया. उन्‍होंने ये भी बताया कि 2014 के पहले भारत के कई शहरों में बम ब्लास्ट होता था, लेकिन ये बदला है. लेकिन अब अगर भारत पर आतंकी हमला होगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. भारत किसी भी परमाणु शक्ति से ब्लैकमेल नहीं होगा.

33 देशों में भारतीय डेलिगेशन

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार संसदीय दल में किरेन रिजिजू ने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को भारतीयों महिला ने काफी सपोर्ट किया और हमारे मां-बहनों के सिंदूर को उजाड़ने वाले को मारा गया. साथ ही पीएम के नेतृत्व में रक्षा संसाधन को बढ़ाया गया है. इस दौरान पीएम ने रक्षा में रिफॉर्म किया और सेनाओं को पूरी तरह से खुली छूट दी है. जानकारी देते हुए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 33 देशों में भारतीय डेलिगेशन गया, जिसके जरिए उन्हें इससे जुड़ी जानकारी दी गई.

  इसे भी पढ़ें :- ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’, झाड़ू लेकर सड़क पर उतरी CM रेखा गुप्ता, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

 

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This

Exit mobile version