Delhi Blast में NIA का बड़ा एक्शन, अल-फलाह विश्वविद्यालय के MBBS छात्र को किया गिरफ्तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Blast: पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला से फरीदाबाद में अल-फलाह विश्वविद्यालय के एक एमबीबीएस छात्र को गिरफ्तार किया. राज्य पुलिस के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

निसार आलम के रूप में हुई छात्र की पहचान (Delhi Blast)

गिरफ्तार छात्र की पहचान निसार आलम के रूप में हुई है. वह और उसके परिवार के सदस्य काफी समय से पंजाब के लुधियाना में बसे हुए हैं. हालांकि, उनका पैतृक घर दालखोला में है. जानकारी के अनुसार, वह इसी हफ्ते की शुरुआत में अपनी मां और बहन के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने दालखोला आया था. एनआईए के अधिकारियों ने आलम के मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रैक किया और फिर केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी शुक्रवार को दालखोला पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी ले जाया गया

गिरफ्तारी के बाद आलम को स्थानीय इस्लामपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. थाने में कुछ घंटों की पूछताछ के बाद आरोपी को दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी ले जाया गया. शनिवार सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए के अधिकारी उसे बाद में ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ला सकते हैं. दलखोला के कोनाल गांव के स्थानीय लोगों, जहां आरोपी का पैतृक घर स्थित है, ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आलम परिवार कुछ समय पहले लुधियाना चला गया था, लेकिन वे पैतृक घर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के संपर्क में थे.

निवासी ने बताई चौंकाने वाली बात

एक निवासी ने शनिवार सुबह मीडियाकर्मियों को बताया, “आलम और उसके परिवार के अन्य सदस्य समय-समय पर अपने रिश्तेदारों से मिलने आते थे. हमने पाया कि वह बेहद शिष्ट और मृदुभाषी युवक है. हम कभी भी उसके उग्रवादी गतिविधियों से जुड़े होने का अनुमान नहीं लगा सकते थे.” फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय, पिछले कुछ दिनों में चौंकाने वाली घटनाओं के कारण राष्ट्रीय सुर्खियों में आया है, जिसमें विस्फोटकों की भारी बरामदगी और दिल्ली में प्रतिष्ठित लाल किले के पास विस्फोट शामिल है. इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे. पिछले कुछ दिनों में पुलिस टीमों ने फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय परिसर का कई बार दौरा किया है. इस दौरान 52 डॉक्टरों से पूछताछ की गई है.

ये भी पढ़ें- रांची में हादसा: डैम में गिरी कार, जज के दो बॉडीगार्ड सहित तीन की डूबकर मौत, एक लापता

Latest News

पटनाः बिहार चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी का बड़ा कदम, पूर्व केंद्रीय मंत्री RK सिंह को पार्टी से निकाला, दो अन्य पर भी...

पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद बड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए पूर्व केंद्रीय...

More Articles Like This

Exit mobile version