Nitish Kumar oath ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिलने के बाद सीएम पद को लेकर कवायद तेज हो गई थी, लेकिन अब सरकार गठन के फॉर्मूले पर भाजपा और जदयू में सहमति बन गई है. बता दें कि एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खास बात ये है कि ये 10वीं बार है, जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें.
दरअसल, शनिवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में छह विधायक पर एक मंत्री के फॉर्मूले पर आगे बढ़ने का फैसला हुआ. ऐसे में सवाल ये है कि नीतीश कुमार कब इस्तीफा देंगे और कब फिर से सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
आज देंगे इस्तीफा, 20 को शपथ संभव
बता दें कि नीतीश ने सोमवार सुबह मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक बुलाई है. इसके बाद वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे. वहीं, कयास लगाए जा रहें है कि मंगलवार या बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा और बृहस्पतिवार को नई सरकार का गठन हो सकता है. इसके अलावा, पटना के गांधी मैदान में शपथ समारोह होगा. ऐसे में 17 से 20 तारीख तक मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.
नीतीश के नेतृत्व पर संशय नहीं
जानकारों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व बिहार में गठबंधन की स्थिरता को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता. क्योंकि उन्हें पता है कि नीतीश कुमार का अनुभव और प्रशासकीय संतुलन ही गठबंधन का स्थिर विकल्प है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा, कहकर संशय की परत अवश्य छोड़ी, पर पार्टी में स्पष्टता है कि नीतीश के साथ ही आगे बढ़ा जाए.
महिलाओं को भी मिलेंगे मंत्रालय
इसके अलावा, चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार से मिलकर स्पष्ट कर दिया है कि आगे भी वही सरकार का नेतृत्व करेंगे. इससे जदयू खेमे में माहौल बेहद सकारात्मक है. छोटे सहयोगियों के लिए नीतीश साझा स्वीकार्य चेहरा हैं, क्योंकि उनके रहते गठबंधन में टकराव की गुंजाइश कम रहती है. वहीं, नई सरकार में 7 महिलाओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है. चुनाव में एनडीए को महिलाओं को बढ़-चढ़ कर वोट दिया, इसलिए उनकी भागीदारी बढ़ाई जा रही है.
इसे भी पढें:- नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, LJP, HAM और RLM को भी मिली मंत्रिमंडल में जगह