ऑपरेशन महादेव में मारे गए पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी, लोकसभा में अमित शाह ने दी जानकारी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Mahadev: संसद आज लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

 ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के तीनों आंतकी ढेर

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.” उन्‍होंने कहा कि “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए. इसके अलावा, जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. अमित शाह ने कहा कि जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की.”

इसे भी पढें:-‘22 अप्रैल से 17 जून के बीच PM मोदी से नहीं हुई कोई बातचीत’, संसद में एस जयशंकर ने ट्रंप के दावे को किया…

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version