प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में व्यापारियों व कारोबारियों से बातचीत की. स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें बताया कि पहले विभिन्न प्रकार के टैक्सों से जूझना पड़ता था, लेकिन मोदी ने जीएसटी के जरिए ऐतिहासिक सुधार किया है. पीएम मोदी ने एक राष्ट्र और एक टैक्स के सपने को साकार किया है. व्यापारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी को तर्कसंगत बनाना एक और मील का पत्थर है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है.
मोदी हैं तो मुमकिन है
व्यापारियों ने कहा कि “मोदी हैं तो मुमकिन है.” स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में सुधार से हर वर्ग के लोगों का भला होगा. उनके जीवन में सुधार होगा. खासकर व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत मिली है. स्थानीय व्यापारियों ने पीएम मोदी से कहा, पहले आवास का निर्माण करने पर बहुत लागत आती थी. जीएसटी में सुधार होने से अब इसमें कम लागत आएगी. अब आवास काफी कम दामों में बनाए जा सकेंगे. होटल उद्योग के प्रतिनिधियों ने कहा कि जीएसटी में कटौती से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जबकि अन्य ने मत्स्य पालन और कृषि क्षेत्र में बड़े लाभ की बात कही. व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी में सुधार होने से हर वर्ग खुश है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने व्यापारियों से बातचीत के दौरान कहा, वे अब स्थानीय उत्पादों को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. सभी व्यापारी भी इस पर काम शुरू कर दें. उन्होंने लोगों से “स्वदेशी खरीदें और स्वदेशी बेचें” का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा. इसके लिए एक लक्ष्य होना भी जरूरी है. पीएम ने कहा कि भारत अब विकसित बढ़ने की दिशा में अग्रसर है.
यह भी पढ़े: GST Reforms: पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर दी ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा ?