दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात जाएंगे PM मोदी, कई जलापूर्ति योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. पहले दिन उनका प्रमुख कार्यक्रम दाहोद में आयोजित किया जाएगा, जहां वह राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें महीसागर जिले की भी अनेक योजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से जिले में विशेष रूप से जलापूर्ति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण होगा. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले में वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या का समाधान होगा और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ तथा पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा. इन विकास योजनाओं की कुल लागत करोड़ों रुपए में है, जिससे न केवल जल संकट का समाधान होगा, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा.
स्थानीय जनता इन विकास कार्यों के लिए पीएम मोदी और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रही है. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदम वास्तव में सराहनीय हैं और इससे सबका साथ, सबका विकास की भावना को बल मिलेगा.
Latest News

कसाब को फांसी दिलाने वाले निकम होंगे राज्यसभा सांसद, ये तीन लोग भी राज्यसभा के लिए मनोनीत

New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रख्यात वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी....

More Articles Like This

Exit mobile version