इस दिन रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Russia Visit: पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे की चर्चा हो रही थी. अब विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए पीएम मोदी की यात्रा की पुष्टि की है. पीएम मोदी 08 से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया गणराज्‍य की आधिकारिक यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 8 से 9 जुलाई के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मास्को में होंगे.

युद्ध के बीच पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता बहुआयामी संबंधों की समीक्षा करेंगे और परस्‍पर हित के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा होगी. बयान में कहा गया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन “परंपरागत रूप से मैत्रीपूर्ण रूसी-भारतीय संबंधों के आगे विकास की संभावनाओं के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे के प्रासंगिक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.”

ऑस्ट्रिया भी जाएंगे प्रधानमंत्री

रूस के बाद 09-10 जुलाई 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे. यह 41 सालों में किसी भारत के प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मिलेंगे. साथ ही ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता भी करेंगे.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Meets World Champions: वर्ल्ड चैंपियन टीम से मिलने के बाद बोले PM मोदी, एक यादगार मुलाकात…

 

Latest News

Bihar Assembly Election: पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, पीएम मोदी NDA के महिला बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा के सीटों पर 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है, जिसके...

More Articles Like This

Exit mobile version