Jharkhand News: पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, PMLA कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर झटका लगा है. भूमि घोटाले के एक मामले में रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई राम सोरेन का शनिवार की सुबह निधन हो गया.

वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि वह रांची में ही रहते थे. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी. हालांकि, सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया.

ईडी को दिया गया एक सप्ताह का समय
बता दें, हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. उन पर जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में धन शोधन का आरोप है. हेमंत सोरेन फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा पूर्व सीएम की जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी को एक और सप्ताह का समय दिया गया है.

यह भी पढ़े: UP: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को राहत, HC ने दी जमानत, बरकरार रहेगी सजा

Latest News

Property Row: पीओके के पूर्व पीएम इलियास खान गिरफ्तार, संपत्ति हथियाने समेत लगे अन्य कई आरोप

Property Row: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास खान को को गिरफ्तार कर...

More Articles Like This

Exit mobile version