Valmiki Jayanti 2025: संस्कृत साहित्य के महान कवि वाल्मीकि जी की आज जयंती मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी Valmiki Jayanti 2025 की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. आदिकवि वाल्मीकि द्वारा रचित ‘रामायण’ ने मानव समाज को प्रभु श्रीराम की प्रेरणादायक कथा और आदर्श जीवन-मूल्यों की धरोहर प्रदान की है. आध्यात्मिक जागृति, करुणा और मानवीय आदर्शों के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि की गणना भारतीय संस्कृति के आधार-स्तंभों में की जाती है. उनकी पावन स्मृति को मैं सादर नमन करती हूं. मैं आशा करती हूं कि वाल्मीकि-रामायण के आदर्शों को देशवासी अपने आचरण में ढालेंगे.”
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है. सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे.”
सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे। pic.twitter.com/VJWk5ayJo8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2025
अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया, “आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम के जीवन-दर्शन को ‘रामायण’ में समाहित कर उन्होंने जन-जन तक मानवता, मर्यादा और धर्म का संदेश पहुंचाया. यह पवित्र ग्रंथ मानव समाज को अनंत काल तक जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शित करता रहेगा.”
सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. महाग्रंथ ‘रामायण’ हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.”