Pune Road Accident: पिकअप पलटने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, PM Modi ने जताया दुख

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ तालुका में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां कुंडेश्वर दर्शन को जाते वक्त श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें 7 की मौत हो गई. वहीं, 20 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Pune Road Accident पर पीएम ने जताया दुख

इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की.

घायलों को दिए जाएंगे 50,000 रुपए

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाराष्ट्र के पुणे में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

सीएम फडणवीस ने भी जताया दुख

इसके अलावा इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम फडणवीस ने लिखा, ”पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कुंडेश्वर में श्रावण सोमवार के अवसर पर दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन की दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुःख में सहभागी हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनके उपचार की पूरी व्यवस्था की जा रही है, और मैं व्यक्तिगत रूप से पुलिस आयुक्त के संपर्क में हूं.”

नितेश राणे ने दी श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक्स पर लिखा, “कुंडेश्वर दर्शन के लिए जा रही महिला श्रद्धालुओं से भरी एक कार पुणे के खेड़ तालुका में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में सात महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और कुछ श्रद्धालु घायल हो गए. इस दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार चल रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो.”

ये भी पढ़ें- Monsoon Session: लोकसभा में नया आयकर विधेयक पास, कराधान कानून के संसोधित मसौदे को भी मंजूरी

More Articles Like This

Exit mobile version