गया: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बिहार के गया पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पप्पू हैं, पप्पू की तरह बात करते हैं.” विजय सिन्हा ने राहुल की मां और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ने PM डॉक्टर मनमोहन सिंह को कठपुतली की तरह नचाया.”
डिप्टी CM विजय सिन्हा ने और क्या कहा?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने गया पहुंचकर विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा-अर्चना की और अपने पूर्वजों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए फल्गु नदी में तर्पण किया. रविवार को गया सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बोलते हैं. राहुल गांधी पप्पू हैं और जो विश्व के लोकप्रिय नेता यानी प्रधानमंत्री मोदी को कमजोर बताते हैं, वह पप्पू हैं.”
डिप्टी सीएम ने कहा, “राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ने विद्वान प्रधानमंत्री श्रद्धेय डॉ मनमोहन सिंह को कठपुतली की तरह नचाया, वहीं हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सिंदूर का सम्मान किया. हमारे पीएम ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों और आतंकियों को वादा करके खत्म किया है, और उन्हें ही कमजोर पीएम बताया जाता है.”
मनमोहन सिंह को कठपुतली की तरह नचाया: डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को दो बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला लेकिन राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी ने उन्हें कठपुतली की तरह नचाया. चूंकि मनमोहन सिंह से कमजोर कोई नहीं मिलता. इसलिए उन्हें कठपुतली की तरह नचाया गया. नरेंद्र मोदी जो देश के नेता ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बन चुके हैं. वह विश्व के लोकप्रिय नेता हैं. देश-विदेश में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बैठे-बैठे पाकिस्तान के आतंकवादियों और उनके ठिकाने को भारतीय सेना से खत्म करवाया. पीएम ने बिहार की धरती से आह्वान किया था कि बदला लिया जाएगा. उन्होंने अपने किए हुए वादे को पूरा किया. मां-बेटी और बहन के सिंदूर का सम्मान किया.
पीएम मोदी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू हैं और पप्पू की तरह ही बात करते हैं.। भारत के इतिहास में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के बाद कोई प्रधानमंत्री हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने भारत का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है.