इंदौर पहुंचे Rahul Gandhi, दूषित जल पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर पहुंच चुके हैं. वे अस्पताल जाएंगे और भागीरथपुरा में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

इंदौर पहुंचे Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इंदौर पहुंचे. उनका कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेताओं ने स्वागत किया. उसके बाद गांधी पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए रवाना हो गए.

20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

दरअसल इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े थे और उनमें से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस लगातार इस मसले को लेकर सरकार को घेर रही है. कांग्रेस ने इस समस्या को लेकर न्याय यात्रा भी निकाली थी, साथ ही सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा मांगा था. साथ ही न्यायिक जांच की मांग की जा रही है.

कांग्रेस ने वाटर ऑडिट की मांग की

इंदौर में दूषित जल पीने के मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य स्तरीय आंदोलन के साथ ही वाटर ऑडिट की मांग की है. इस घटना को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई भी की गई है. कई अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं तो कई के तबादले भी कर दिए गए हैं. अब राहुल गांधी इंदौर पहुंचे हैं, लिहाजा राजनीति और तेज होगी. इससे इंकार नहीं किया जा सकता.

उपचाररत मरीजों से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी अपने प्रवास के दौरान एक बैठक भी करने वाले थे, मगर प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने पर उसे निरस्त किया गया है. बताया गया है कि तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी पहले अस्पताल जाकर उपचाररत मरीजों से मुलाकात करेंगे, उसके बाद उनका भागीरथपुरा जाने का है, जहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज लॉन्च करेंगे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और किराया

Latest News

महाकाल के दरबार में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, भस्म आरती में हुए शामिल

Virat Kohli And Kuldeep Yadav: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच...

More Articles Like This

Exit mobile version