पूर्व PM पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PV Narasimha Rao Birth Anniversary: आज 28 जून को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की 104वीं जयंती है. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम (PV Narasimha Rao Birth Anniversary) को महान राजनेता और विद्वान बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव एक महान राजनेता और विद्वान थे. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल ने दूरगामी आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगदान को किया याद

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हुए पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हम पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी सरकार की दूरगामी आर्थिक उदारीकरण नीतियों ने अभूतपूर्व राष्ट्रीय विकास के युग को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये सुधार मध्यम वर्ग के उत्थान और विस्तार में महत्वपूर्ण थे, जिससे एक अधिक मजबूत भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी गई. उनका कार्यकाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण प्रगति और कई दूरदर्शी विदेश नीति प्रयासों की शुरुआत के लिए भी जाना जाता है, जिनमें सबसे उल्लेखनीय ‘लुक ईस्ट’ नीति है. हमारे राष्ट्र की प्रगति और मजबूती में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा.”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. पी.वी. नरसिम्हा राव जी की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण. आर्थिक उदारीकरण कर देश में समृद्धि के द्वार खोलने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा.”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नमन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पीएम को प्रेरणास्रोत बताते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर शत्-शत् नमन. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने आर्थिक उदारीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए. राष्ट्र विकास के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.”

ये भी पढ़ें- ‘बिना किसी सवाल के ईरान के न्यूक्लियर साइट पर फिर बरसाएंगे बम’, सीनेट में बोले ट्रंप

Latest News

Bihar Election Result 2025: पीएम मोदी ने एनडीए को प्रचंड जीत मिलने पर जताई खुशी, कहा- ‘हमारे विजन को देख जनता ने बहुमत दिया’

Bihar Election Result 2025: एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में मिले प्रचंड बहुमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This

Exit mobile version