गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगे बाबा महाकाल, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2025: आज रविवार को देश में धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में विश्‍व प्रसिद्ध मंदिर उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर में गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान बाबा महाकाल तिरंगे के रंग में रंगे दिखे. महाकालेश्वर मंदिर में गणतंत्र दिवस की शुरुआत बाबा महाकाल को तिरंगा अर्पित कर की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में हिस्सा लिया और देशभक्ति का माहौल देखा.

तिरंगे की माला के साथ विशेष श्रृंगार

बाबा महाकाल को तिरंगे की माला अर्पित कर गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया गया. भगवान महाकाल के कपाट खुलते ही रविवार सुबह 4:00 बजे बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद महाकाल का तिरंग की माला, वस्‍त्र और कुंडल से विशेष श्रृंगार किया गया.

भस्म आरती में उमड़े श्रद्धालु

मस्तक पर रजत चंद्र और त्रिपुंड के साथ बाबा महाकाल को भांग, चंदन और आभूषण अर्पित किए गए. भस्म आरती के दौरान भगवान को मुकुट, शेषनाग का रजत, रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पमालाएं पहनाई गईं. श्रद्धालु भारी संख्या में भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. आज बाबा महाकाल के विशेष श्रृंगार ने देशभक्ति का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें :- India Republic Day: राज्यपाल व सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा…

More Articles Like This

Exit mobile version