India Republic Day: राज्यपाल व सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

76th Republic Day: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हम सभी को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का उत्सव है. हमारा संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों व कर्तव्यों का मार्गदर्शन करता है.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यह दिन हमारे के लिए गौरवशाली क्षण है. संविधान को देखने पर हम भारत की संस्कृति की गहराई और ऊंचाई का अंदाजा लगा सकते हैं. हर व्यक्ति संविधान के दायरे में रहकर काम करें और उसे अपने कर्तव्यों का भी एहसास हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति जहां भी जैसे काम कर रहा है, वह काम यदि वह ईमानदारी से करेगा तो देश का विकास निश्चित है. यही संविधान की ताकत भी है. भारत ने समय के साथ-साथ लोकतंत्र में जो भी मजबूती पाई है, वह संविधान की वजह से है.

सीएम योगी ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है. इस गणतंत्र दिवस पर देश के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. न्याय, समता और बन्धुता के मूल भाव के साथ हमारे संविधान ने 75 वर्ष की अपनी यात्रा को शानदार तरीके से तय किया है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी हैं.

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version