श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड मेंं 18 साल बाद मिला इंसाफ, दो आतंकियों को फांसी की सजा, 14 लोगों की गई थी जान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shramjeevi Express Blast: उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट ने श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड में आरोपी दो आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बांग्लादेश निवासी आतंकी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल व बंगाल निवासी नफीकुल विश्वास को मृत्युदंड की सजा सुनाई. इस विस्फोट कांड में 14 लोगों ने अपनी जान गवाईं थी. साथ ही इस विस्फोट में 62 से अधिक यात्री घयाल हुए थे. ये घटना 28 जुलाई 2005 की है, सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में विस्फोट हुआ था.

आज जौनपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी कराई गई. आपको बता दें कि पिछले दिनों दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए बुधवार की तिथि नियत की थी. दोनों आतंकियों को 22 दिसंबर को दोषी करार दिया गया था. बुधवार को आतंकी बांग्लादेश निवासी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल व बंगाल निवासी नफीकुल विश्वास को कड़ी सुरक्षा में दोपहर बाद तीन बजकर 15 मिनट पर कोर्ट में पेश किया गया. श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड में इसके पहले ओबैदुर्रहमान और आलमगीर को फंसी की सजा सुनाई जा चुकी है.

Latest News

कोर्ट का बड़ा बयान: लड़के भी लड़कियों की तरह यौन उत्पीड़न के प्रति संवेदनशील, नाबालिग से रेप के दोषी को 15 साल कैद

Male Sexual Exploitation: दिल्ली की एक अदालत ने 2019 में नाबालिग लड़के से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति...

More Articles Like This

Exit mobile version