“कुल्लू मनाली में बिताए कुछ अविस्मरणीय और Divine पल”, Acharya Pramod Krishnam ने शेयर की हिमाचल प्रदेश यात्रा की तस्वीरें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कल्किधाम (Kalkidham) के पीठाधीश्ववर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Peethadheeshwar Acharya Pramod Krishnam) इन दिनों हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्ट की है. उन तस्वीरों के साथ आचार्य ने लिखा- जहां, ओशो ने साधना की, उस वृक्ष का विहंगम स्पर्श.

पीठाधीश्ववर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तस्वीरें की शेयर

बता दें, आचार्य प्रमोद कृष्णम हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली की यात्रा पर पहुंचे. जहां उन्होंने उस जगह का दौरा किया, जहां पर आध्यात्मिक गुरु ओशो ने साधना की थी. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी इस यात्रा की तस्‍वरें पोस्‍ट कर लिखा- कुल्लु “मनाली” में @SpanResortnSpa में बिताये कुछ अविस्मरणीय और “Divine” पल, वो विहंगम वृक्ष का स्पर्श, जहां OSHO ने साधना की. उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का आभार जताया.

Latest News

PM मोदी ने की हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है....

More Articles Like This