पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे सपा नेता… पहलगाम हमले को लेकर शहजाद पूनावाला का पलटवार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Leader Shahzad Poonawala: जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में रोष है. लोग पाकिस्‍तान और आतंकवाद के खिलाफ एक्‍शन की मांग कर रहे हैं. वहीं पहलगाम हमले को लेकर पक्ष विपक्ष ने नेताओं का बयान भी सामने आ रहा है.

बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव ने बयान दिया था. इसपर अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “सर्वदलीय बैठक के बाद एक-एक करके कांग्रेस नेता, राजद नेता और अब सपा नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं.

सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश…

उन्‍होंने कहा कि सपा नेता कह रहे हैं कि यह (पहलगाम हमला) राजनीतिक रूप से किया गया था. इसका मतलब है कि उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है और वे सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव ने एक बार कहा था कि पुलवामा हमला वोट के लिए किया गया था. भारत गठबंधन और पाकिस्तान दो अलग-अलग शरीर और एक आत्मा की तरह हैं.

संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना

बता दें कि इससे पहले पहलगाम हमले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी है और अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है. हर दिन एक नेता आए और पाकिस्तान के सपोर्ट में बोल दे. जब से आतंकी हमला हुआ है, हर दिन सैफुद्दीन सोज कहते हैं, हमें बात मान लेनी चाहिए. हमें पानी बंद नहीं करना चाहिए. सिद्धारमैया का रोना धोना शुरू हो गया है.

संबित पात्रा ने कहा, ‘अगर स्ट्रेटजी बताई जाए तो सारे पीडब्ल्यूसी वाले वहां बताने पहुंच जाएंगे.’ उन्होंने ये भी कहा, ‘राहुल गांधी की पाकिस्तान में काफी जय जयकार हो रही है. जाति जनगणना पर जो रावलपिंडी एलाएंस वाले पूछ रहे हैं, जितने भी सेंसस हुए आपके कालखंड में हुए. एक भी सेंसस में आपने जाति जनगणना नहीं की. सारे सेंसस आपने करवाए. क्यों नहीं की जाति जनगणना? जाति जनगणना क्रेडिट नहीं डेबिट का विषय है.’

क्या बोले भाजपा सांसद

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि हाल ही में एक इंटरव्‍यू में, मैंने हिमंत बिस्वा सरमा को यह कहते हुए सुना कि कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे. पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने कोई फ्लाइट नहीं ली. वह 15 दिनों तक इस्लामाबाद में रहे, और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि उनके बच्चे भी भारत के निवासी नहीं हैं.’

संबित पात्रा ने कहा कि बाहर से वे कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) हैं, लेकिन अंदर से वे पाकिस्तान कार्यसमिति (PWC) हैं. कल सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई और कुछ प्रस्ताव पारित किए गए.  इसके ठीक बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद कभी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई. कांग्रेस पाकिस्तानी आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना को ऑक्सीजन देने का कोई मौका नहीं छोड़ती.’

ये भी पढ़ें :- Caste Census: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जाति जनगणना पर दिए ये सुझाव

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version